2021 CO247 नाम का यह दानवी ऐस्टरॉयड एफिल टॉवर की ऊंचाई का 0.83 गुना है और यह पृथ्वी से 7.4 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा. इससे पहले 3 जनवरी को ही एक विशाल 220 मीटर का गोल्डन गेट ब्रिज जितना लंबा ऐस्टरॉयड पृथ्वी से 6.9 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरा था |
#Nostradamus #NostradamusPredictions2021